पारा के तेजी से उपर चढ़ने से मौसमी बीमारियां अपने पांव पसारने लगीं हैं। इस सिलसिले में उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन सागर ने जिले के नागरिकों को बीमारों से बचाव करने हेतु सचेत किया है।
उप संचालक ने नागरिकों से अपील की है कि वे गरमी के मौसम में बासी, पुरानी सड़ी-गली सब्जियां, कटे हुए फल, बाजार मे खुली बिकने वाली खाद्य सामग्री के उपयोंग न करें। जहां तक संभव हो ताजा फल व सब्जियों का ही सेवन किया जाए।
उप संचालक ने नागरिकों से अपील की है कि वे गरमी के मौसम में बासी, पुरानी सड़ी-गली सब्जियां, कटे हुए फल, बाजार मे खुली बिकने वाली खाद्य सामग्री के उपयोंग न करें। जहां तक संभव हो ताजा फल व सब्जियों का ही सेवन किया जाए।
0 comments:
Post a Comment