15 April 2009

मतदान दलों का दूसरा प्रशिक्षण कार्यक्रम 21 से 24 अप्रैल तक...

लोकसभा चुनाव 2009 के दौरान सागर जिले में मतदान दलों का दूसरा प्रशिक्षण कार्यक्रम 21 से 24 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा।

संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण एससी गंगवानी ने बताया कि मतदान दलों के दूसरे प्रशिक्षण कार्यक्रम मे पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक1, 2, 2 बी व 3 का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिले में दूसरे प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए 15 स्थान तय किए गए हैं।
इन प्रशिक्षण स्थलों में सागर मे स्वीडिश मिशन स्कूल, शाकसीय उत्कृष्ट कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उत्कृष्ट उमा विद्यालय, रवीन्द्र भवन, डॉ सर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय का नया परीक्षा भवन व जिला पंचायत का सभाकक्ष शामिल है।
इसी तरह राहतगढ़ के जनपद पंचायत सभाकक्ष, देवरी के शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रहली व गढ़ाकोटा के कृषक भवन, बीना के शासकीय पीजी कॉलेज तथा खुरई के पंडित केसी शर्मा उत्कृष्ट विद्यालय के दो भागों मे मतदानदलों को प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch