15 April 2009

सागर लोकसभा सीट पर एक दर्जन प्रत्याशी मैदान में...

मप्र के सागर संसदीय क्षेत्र से 12 प्रत्याशी लोकसभा चुनाव के मैदान मे बचे हैं। नाम वापसी के समय सीमा के पहले केवल एक निर्दलीय उम्मीदवार ने अपना पर्चा वापस लिया। नाम वापसी का समय पूरा होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए हैं।

सागर लोकसभा सीट पर मतदान के दिन के लिए करीब एक पखवाड़े का समय बाकी बचा है लेकिन किसी भी दल का चुनाव प्रचार अभी जोर पकड़ा नजर नहीं आ रहा है। परिसीमन के बाद के बदलावों, तीसरी ताकतों कहलाने वाले दलों के कमजोर पड़ने से लड़ाई सीधा कांग्रेस व भाजपा के बीच ठनने के आसार बनने लगे हैं।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch