मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के १६ संसदीय क्षेत्रों में आज नाम वापसी की अंतिम तिथि तक कुल ३६ उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है। इसके बाद अब इन संसदीय क्षेत्रों में कुल २३२ उम्मीदवार मैदान में हैं। उज्जैन, इन्दौर और रतलाम में किसी भी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया। सबसे अधिक २५ उम्मीदवार मुरैना संसदीय क्षेत्र में तथा सबसे कम ९-९ उम्मीदवार उज्जैन और राजगढ़ संसदीय क्षेत्र में मैदान में शेष है। इन सभी संसदीय क्षेत्र में ३० अप्रैल को मतदान होगा।
इन संसदीय क्षेत्रों में नाम वापस लेने वाले उम्मीदवारों एवं शेष उम्मीदवारों का विवरण इस प्रकार है।
0 comments:
Post a Comment