मध्यप्रदेश के सागर जिला मुख्यालय स्थित धाना एविएशन क्लब से उड़ा एक प्रशिक्षु विमान आज शाम सिवनी जिले के गाड़ाघाट क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो कर नर्मदा नदी पर बने बरगी बांध जलाशय में जा गिरा।
जबलपुर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक डीआईजी मधु कुमार ने को बताया कि इस प्रशिक्षु विमान ने सागर से दोपहर लगभग ढाई बजे उड़ान भरी थी और यह शाम लगभग साढ़े चार बजे दुर्घटनाग्रस्त हो कर जलाशय में जा गिरा।
सागर के ढाना स्थित चाइम एविएशन अकादमी के अधिकारियों कें मुताबिक इस विमान को प्रशिक्षु पायलट रितुराज उड़ा रहा था। सूत्रों के मुताबिक झारखंड निवासी रितुराज यहां एक साल का कामर्शियल पाईलट का प्रशिक्षण ले रहे हैं।
सिवनी जिले के घनसौर पुलिस थाना प्रभारी दीपक मिश्रा ने घटनास्थल से टेलीफोन पर को बताया कि बरगी बांध जलाशय में जिस स्थान पर विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर डूबा है, वहां गहराई लगभग 150 फुट है और उस स्थान पर पानी में विमान नजर नहीं आ रहा है। पुलिस ने गोताखोरों को विमान ढूंढने और राहत कार्य के लिए बुलाया है।
घटना के बारे में विस्तृत विवरण अपेक्षित है।
07 April 2009
सागर प्रशिक्षु विमान बरगी जलाशय में दुर्घटनाग्रस्त
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment