ब्राह्राण समाज के युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन 5 अप्रेल को सागर मे पीली कोठी के पास स्थित एक शादी घर मे आयोजित होगा। युवा सर्व ब्राह्राण समाज बुंदेलखण्ड द्वारा सागर संभाग का मे पहली बार आयोजित हो रहे इस सम्मेलन मे नवविवाहित जोड़ों को प्रोत्साहन स्वरूप उपहार भी दिए जाएंगें।
युवा ब्राह्राण समाज सागर के अध्यक्ष भरत तिवारी ने बताया कि परिचय सम्मेलन मे मुख्य अतिथि पं गोपाल भार्गव एवं स्वास्थ्य मंत्री पं० अनूप मिश्रा होगों। विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री मुकेश नायक, कांग्रेस नेता राममूर्ति मिश्रा, विधायक अरूणोदय चौबे रहेगें।
श्री तिवारी ने बताया कि परिचय सम्मेलन मे आयुवर्ग व मंगली कुण्डली के आधार पर पंजीयन के पृथक काउंटर रहेगें। सम्मेलन मे रिश्ते व कुण्डली मिलान तो होगा ही पर अगर युवक-युवती कार्यक्रम मे ही विवाह करते हैं तो उन्हें सभा की और से उपहार स्वरूप एक-एक फ्रिज दिया जाएगा।
युवा ब्रह्राण सभा द्वारा इस परिचय सम्मेलन मे तय होने वालें रिश्तों के लिए मई माह मे एक विशेष विवाह सम्मेलन भी आयोजित कराया जाएगा। सम्मेलन मे संभाग भर से समाज के लोग भाग लेने आ रहे हैं। उनके लिए समाज द्वारा आवास व भोजन की मुफ्त इंतजाम भी किए जाएंगें। इस मौके पर परशुराम सेना के जिला अध्यक्ष बलराम मिश्रा व पं०ऋतेश तिवारी मौजूद थे।
श्री तिवारी ने बताया कि परिचय सम्मेलन मे आयुवर्ग व मंगली कुण्डली के आधार पर पंजीयन के पृथक काउंटर रहेगें। सम्मेलन मे रिश्ते व कुण्डली मिलान तो होगा ही पर अगर युवक-युवती कार्यक्रम मे ही विवाह करते हैं तो उन्हें सभा की और से उपहार स्वरूप एक-एक फ्रिज दिया जाएगा।
युवा ब्रह्राण सभा द्वारा इस परिचय सम्मेलन मे तय होने वालें रिश्तों के लिए मई माह मे एक विशेष विवाह सम्मेलन भी आयोजित कराया जाएगा। सम्मेलन मे संभाग भर से समाज के लोग भाग लेने आ रहे हैं। उनके लिए समाज द्वारा आवास व भोजन की मुफ्त इंतजाम भी किए जाएंगें। इस मौके पर परशुराम सेना के जिला अध्यक्ष बलराम मिश्रा व पं०ऋतेश तिवारी मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment