सागर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 16 उम्मीदवारों द्वारा भरे गए नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा रिटर्निग आफीसर हीरालाल त्रिवेदी द्वारा की गई। इनमें से तीन उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए। शेष 13 प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र सही पाए गए। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के समय चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक एमआर मोहन, बीबी धर, नूतन गुहा विश्वास व एचके ठाकुर भी मौजूद थे।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक संवीक्षा में शेलेष्ज्ञ वर्मा हुजन समाज पार्टी, श्री राकेश सिंह निर्दलीय और शलीचन्द्र निर्दलीय के नामंकन पत्र निरस्त ककिए गए हें। शेष उम्मीवारों के नामांकन पत्र विधिमान्रू पाए गए हैं। उम्मीदवारों द्वारा 13 अप्रेल 09 को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगें नाम वापस नेने के बाद शेष रहे उम्मीवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएगें।
टीकमगढ़ लोकसभा सीट से 21 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। इन प्रत्याशियों मे से बहुजन समाज पार्टी के डमी प्रत्याशी जानकी प्रसाद का नामांकन पत्र रिटर्निंग अिाकारी केपी राही द्वारा 11 अप्रेल को संवीक्षा के दौरान निरस्त कर दिया गया है। अब मैदान मे 20 प्रत्याशी शेष बचे हैं। जो 13 अप्रैल तक को दोपहर 3 बजे तक अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं।
दमोह लोकसभा सीट से 24 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। इन प्रत्याशियों मे से निर्दलीय शिवरासिंह बल्देवसिंह का नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी आरए खण्डेलवाल द्वारा संवीक्षा के दौरान निरस्त कर दिया गया है। अब दमोह लोकसभा क्षेत्र पर कुल 23 उम्मीवार मैदान ममें बचे हें।
टीकमगढ़ लोकसभा सीट से 21 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। इन प्रत्याशियों मे से बहुजन समाज पार्टी के डमी प्रत्याशी जानकी प्रसाद का नामांकन पत्र रिटर्निंग अिाकारी केपी राही द्वारा 11 अप्रेल को संवीक्षा के दौरान निरस्त कर दिया गया है। अब मैदान मे 20 प्रत्याशी शेष बचे हैं। जो 13 अप्रैल तक को दोपहर 3 बजे तक अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं।
दमोह लोकसभा सीट से 24 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। इन प्रत्याशियों मे से निर्दलीय शिवरासिंह बल्देवसिंह का नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी आरए खण्डेलवाल द्वारा संवीक्षा के दौरान निरस्त कर दिया गया है। अब दमोह लोकसभा क्षेत्र पर कुल 23 उम्मीवार मैदान ममें बचे हें।
0 comments:
Post a Comment