27 March 2009

बाहरी प्रत्याशी कोई मुद्दा नहीं है-असलम शेरखान



सागर
लोकसभा सीट पर राजनीति सरगर्मियां अब बढ़ने लगीं हैं। कांग्रेस पार्टी की ओर से सागर से लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद पहली बार बुधवार को असलम शेरखान सागर आए। उन्होनें ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि बाहरी प्रत्याशी कोई मुद्दा नहीं हैं। लोकसभा चुनाव राष्ट्रीय मुद्दों पर लड़े जाते हैं। भाजपा की सुषमा स्वराज भी विदिशा के लिए बाहरी प्रत्याशी ही हैं।

पूर्व ओलंपियन खिलाड़ी श्री खान ने कहा कि उन्होने ने टिकिट नहीं मांगा बल्कि पार्टी ने ही उन्हें सागर का प्रत्याशी बनाया है। पार्टी के अंदर उनका कोई विरोध नहीं है। हालांकि थोड़ी बहुत नाराजगी होना स्वाभाविक है।
बीना, खुरई व नरयावली विधानसभा क्षेत्रों से प्रचार कार्य की शुरू आत करते हुए सागर पहुंचे असलम शेरखान सबसे पहले कांग्रेस कार्यालय गए। इसके बाद उन्होने शहर के व्यस्तम तिराहे पर स्थित हनुमान मंदिंर मे पूजा अर्चना कर डॉ० हरिसिंह गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। बाद मे वे कुछ वरिष्ठ कांग्रेसियों-विठ्ठल भाई पटेल, गजेन्द्र सिंह राठौर, बीड़ी व्यवसायी नरेश जैन- के घर उनसे सौजन्य भेंट करने भी गए।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch