27 March 2009

.. कांग्रेस की जीत के लिए काम करूंगा- संतोष साहू



सागर
लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी की ओर से टिकिट की दावेदारी करने वाले दारूव्यवसायी संतोष साहू ने एक प्रेस वार्ता मे अपने को पार्टी का अनुशासित सिपाही बताते हुए कहा कि उनका संघर्ष टिकिट हासिल करने तक था। लेकिन पार्टी ने असलम शेरखान को सागर का प्रत्याशी घोषित किया है। वे पार्टी के निर्णय का सम्मान करते हैं।
श्री साहू ने कहा कि अब वे पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं की भांति पार्टी को जिताने के लिए चुनाव प्रचार कार्य मे हिस्सा लेगें। हालांकि उन्होंने लोकसभा प्रत्याशी का विरोध करने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पार्टी से हटाने पर यह कहते हुए अपनी नाराजगी जताई कि कम से कम उन लोगों को अपने पक्ष रखने की मौका तो दिया जाना चाहिए था।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch