08 March 2009

भाजपा है युवाओं का ख्याल रखने वाली पार्टी- भाजयुमो जिलाध्यक्ष

भाजपा युवांओ को राजनैतिक प्रशिक्षण देकर उन्हें उपर लाना चाहती है। युवांओं के सहयोग से देश का सर्वागींर्ण विकास करना चाहती है । जबकि कांग्रेस पार्टी परिवार वाद को बढ़ावा दे रही है। यह विचार सागर जिले के भारतीय युवा जनता मोर्चा के अध्यक्ष श्याम तिवारी ने शनिवार को एक होटल मे आयोजित नवमतदाता सम्मान समारोह मे अपने संबांधन मे कही।

श्री तिवारी ने भाजपा को युवाओं का ख्याल रखने वाली पार्टी बताते हुए कहा कि भाजपा की नीतियों की वजह से एक शिक्षक के बेटे अटल बिहारी वाजपेयी, किसाना का बेटा शिवराज सिंह चौहान व मध्यमवर्गीय परिवार से आए नरेन्द्र मोदी जैसी लोग शीर्ष पदों पर पहुंच सके।
इसी मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सागर लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी एवं पार्टी के जिला महामंत्री वीरेन्द्र पाठक ने कांग्रेस नीत यूपीए सरकार ने युवाओं के लिए कुछ नहीं किया। आज जरूरत युवाओं को राजनीति से जोड़ने की है। जिससे वे जागरूक होकर सोच-समझ कर अपने मत का प्रयोग कर सकें।
कार्यक्रम प्रभारी युवा मोर्चा जिला महापंत्री विक्रम सोनी ने कहा कि भाजपा की स्थापना जनसंघ से हुई है। जनसंघ के संस्थापन श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पं० दीनदयाल उपाध्यक्ष ने अपना सारा जीवन देश हित मे लगाया।
कार्यक्रम के वक्ताओं ने युवाओं को भाजपा सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया। बताया गया कि परमाणू परीक्षण, प्रधानमंत्री सड़क योजना, चतुर्भुज सड़क योजना, अन्नपूर्णा योजाना, किसान क्रेडिट काई योजना जैसी योजनाओं से देश का विकास तेज हुआ है।
कार्यक्रम में विनय मिश्रा, नितिन शर्मा, आलोक केशरवानी, रीतेश तिवारी, सुबोध पाराशर, संजय चतुर्वेदी,ऋषि यादव, नमिता वर्मा, मनीषा लोधी, आलोक जड़िया सहित बड़ी संख्या मे भाजयुमों कार्यकर्ता शामिल हुए।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch