08 March 2009

पुलिस दल पर हमला,तीन गंभीर..



जिला
मुख्यालय से 40 किलोंमीटर दूर राहतगढ् कसाईमंडी मे शुक्रवार रात करीब 9 बजे मवेशियों से भरे ट्रक को पकड्ने गए पुलिस दल पर मवेशी व्यवसायों एवं उनके समर्थकों ने धारदार हथियारों व लाठियों से हमला कर दिया। हमले मे एक एएसआई सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष ने भी आरोप लगाया कि पुलिस की गोली से एक युवक घायल हो गया है।
राहतगढ़ थाना प्रभारी आरकेएस चौहान के मुताबिक पुलिस को रात 9 बजे मवेशियों से भरे एक ट्रक के राष्ट्रीय राजमार्ग 86 पर राहतगढ़ से सागर की ओर आने की सूचना मिली। राहतगढ़ थाने से वायरलैस पर सीहोरा पुलिस चौकी को ट्रक पकड़ने के निर्देश दिए गए। लेकिन किसी तरह यह भनक ट्रक ले जा रहे लोगों को लग गई। उन्होने ट्रक को वापिस ले जाकर राहतगढ़ मंण्डी मे खड़ा कर दिया।
श्री चौहान ने बताया कि रात में करीब दस बजे सब इंस्पेक्टर जेपी पाण्डे के नेत्त्व मे एएसआई पीएन सोनी, एसके मिश्रा, हवलदार जुगल किशोर, सिपाही सुधीर गौतम और मुन्ना वर्मा मंण्डी गए। पुलिस के पहुंचते ही मण्डी मे मौजूद लोगों ने तलवारों, लोहे की सलाखों व लाठियों से पुलिस दल पर हमला कर दिया। हमले मे एएसआई श्री पाण्डे के सिर मे गंभीर रुप से घायल हो गए। भीड़ ने सिपाही सुधीर गौतम की रायफल भी छीन ली।
घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह, एसडीओपी मलय जैन पुलिस बल के साथ राहतगढ़ पहुंच गए। गंभीर रुप से घायल हवलदार जुगल किशोर, एसआई जीपी पाण्डे, सिपाही सुधीर गौतम व मुन्ना शर्मा को जिला अस्पताल मे भर्ती किया गया है।
राहतगढ़ एसडीओपी श्री मलय जैन के मुताबिक फरियादी आरकेएस चौहान थाना प्रभारी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 8809 आरोपियों अलीम उर्फ हलीम, हकीम, खालिद, जलील, लल्लू, वहीद, जहीर, रहीस, शाहिद, जमील, आबिद, सरदार, अकरम, सादिक, अनीस मुण्डा, इकबाल व अन्य 200 से ज्यादा के खिलाफ 147,148,149,353,186,307,395,397,332,294 धाराओं ताजिराते हिन्द के तहत दर्ज किया गया है।
थाना राहतगढ़ के मुताबिक इसी मामले मे फरियादी जुगलकिशोर हवलदार थाना राहतगढ की रपट पर आरोपी जलील, लल्लू, अजीम, सुजात, जहीर सरदार मुसलमान निवासी राहतगढ् के खिलाफ भी अपराध क्रमांक 87/09 मे आईपीसी की धाराओं 147, 353,186,294,332 व 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इसके अलावा रपट मे 52 हजार 400 मूल्य की सामग्री के चोरी जाने का भी उल्लेख है जिसमें एक रायफल 303 बोर बट क्रमांक 190 मूल्य 50 हजार, 4 हेल्मेट मूल्य 1400 व 4 बॉडी गार्ड मूल्य 1000 रूपए शामिल है। इस मामले मे अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch