टीकमगढ लोकसभा सीट से बसपा के प्रत्याशी घोषित हुए ग्यादीन अहिरवार को आज पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों व अनुशासन हीनता के आरोप मे पार्टी से निष्काषित कर दिया ।
बहुजन समाज पार्टी के मप्र के प्रदेश महासचिव एवं टीकमगढ व सागर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के प्रभारी भगवती प्रसाद जाटव ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति मे बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद अहिरवार ने टीकमगढ लोकसभा सीट से बसपा सीट से बसपा के प्रत्याशी घोषित हुए ग्यादीन अहिरवार को पार्टी विरोधी गतिविधियों व अनुशासनहीनता के आरोप मे पार्टी से निष्काषित कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में टीकमगढ से बसपा प्रत्याशी घोषित हुए ग्यादीन अहिरवार ने आरोप लगाया था कि भोपाल जाते समय रायसेन जिले के खरवई गांव के पास पुलिसवर्दीधारी दो अज्ञात युवकों ने उनसे २५ लाख रूपए लूट लिए। लेकिन पुलिस जांच मे रायसेन एसपी केसी जैन के समझ बसपा उम्मीदवार ने स्वीकारा की पार्टी के प्रदेश सचिव हरिराम अहिरवार द्वारा लोस टिकिट दिए जाने की ऐवज मे मांगे गए २५ लाख रूपए देने से बचने के लिए ही उन्होने लूट की झूठी कहानी गढी थी।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में टीकमगढ से बसपा प्रत्याशी घोषित हुए ग्यादीन अहिरवार ने आरोप लगाया था कि भोपाल जाते समय रायसेन जिले के खरवई गांव के पास पुलिसवर्दीधारी दो अज्ञात युवकों ने उनसे २५ लाख रूपए लूट लिए। लेकिन पुलिस जांच मे रायसेन एसपी केसी जैन के समझ बसपा उम्मीदवार ने स्वीकारा की पार्टी के प्रदेश सचिव हरिराम अहिरवार द्वारा लोस टिकिट दिए जाने की ऐवज मे मांगे गए २५ लाख रूपए देने से बचने के लिए ही उन्होने लूट की झूठी कहानी गढी थी।
0 comments:
Post a Comment