27 March 2009

बसपा का टीकमगढ़ प्रत्याशी पार्टी से निष्काषित



टीकमगढ
लोकसभा सीट से बसपा के प्रत्याशी घोषित हुए ग्यादीन अहिरवार को आज पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों अनुशासन हीनता के आरोप मे पार्टी से निष्काषित कर दिया

बहुजन समाज पार्टी के मप्र के प्रदेश महासचिव एवं टीकमगढ व सागर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के प्रभारी भगवती प्रसाद जाटव ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति मे बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद अहिरवार ने टीकमगढ लोकसभा सीट से बसपा सीट से बसपा के प्रत्याशी घोषित हुए ग्यादीन अहिरवार को पार्टी विरोधी गतिविधियों व अनुशासनहीनता के आरोप मे पार्टी से निष्काषित कर दिया है।
उल्लेखनीय है
कि हाल ही में टीकमगढ से बसपा प्रत्याशी घोषित हुए ग्यादीन अहिरवार ने आरोप लगाया था कि भोपाल जाते समय रायसेन जिले के खरवई गांव के पास पुलिसवर्दीधारी दो अज्ञात युवकों ने उनसे २५ लाख रूपए लूट लिए। लेकिन पुलिस जांच मे रायसेन एसपी केसी जैन के समझ बसपा उम्मीदवार ने स्वीकारा की पार्टी के प्रदेश सचिव हरिराम अहिरवार द्वारा लोस टिकिट दिए जाने की ऐवज मे मांगे गए २५ लाख रूपए देने से बचने के लिए ही उन्होने लूट की झूठी कहानी गढी थी।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch