05 March 2009

आज से मिलेंगें हज यात्रा के आवेदन पत्र

मप्र स्टेट हज समिति के माध्यम से हज यात्रा 2009 पर जाने के इच्छुक यात्रियों के लिए इस बार प्रावधिक पंजीयन आवेदन पत्र के साथ अपना निवास व नागरिकता का प्रमाण-पत्र लगाना होगा। इसके अलावा उन्हें अपना पासपोर्ट स्वयं बनवाना होगा। यह जानकारी स्टेट हज कमेटी के कार्यपालन अधिकारी श्री ए0 डब्ल्यू कुरैशी ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति मे दी।
श्री कुरैशी के मुताबिक हज यात्रा के आवेदन पत्र दो चरणों मे भरा जाएगा। पहले चरण मे एक पन्ने का प्रावधिक पंजीयन पत्र भरना होगा। यह आवेदन-पत्र 5 मार्च से स्टेट हज कमेटी कार्यालय, हज कमेटी इण्डिया की वेबसाईट www.hajcommittee.com व जिला हज कमेटी के जिलाध्यक्षों के पास उपलब्ध होगें। आवेदन पत्र दो सौ रुपए के शुल्क के साथ 31 मार्च 2009 तक जमा कराना होगें।
विज्ञप्ति मे बताया गया है कि यह शुल्क भारतीय स्टेट बैंक इण्डिया की किसी भी शाखा में हज कमेटी इण्डिया के चालू खाता क्रमांक 30683623887 मे भरना होगा। मप्र मे हज यात्रा के प्रबंध के लिए स्टेट हज कमेटी के अलावा और कोई संस्था या व्यक्ति अधिकृत नहीं हैं।
हज यात्रियों के अंतिम चयन की प्रक्रिया के सिलसिले में श्री कुरैशी ने बताया कि अंतिम तारीख तक प्राप्त प्रावधिक पंजीयन आवेदन पत्रों मे से कम्प्यूटराईज कुरांदाजी' ड्रा' के जरिए इच्छुक हज यात्रियों को सफल घोषित किया जाएगा। सफल आवेदकों से दूसरे चरण में हज आवेदन पत्र 30 फीसदी की राशि सहित भरवाए जाएगें। जबकि शेष 70 फीसदी राशि सफल हज यात्रियों को 31 अगस्त 2009 तक जमा करनीं होगी।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch