राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 26 पर गुरुवार को सुबह देवरी से गौरझामर के बीच एक यात्री बस व डम्पर मे आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसें मे एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए ।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गुरूवार यात्री को सुबह करीब 11 बजे जबलपुर से सागर की ओर आ रही चौधरी बस सर्विस की यात्री बस क्रमांक एमपी 20 पीए 0339 राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 26 पर देवरी और गौरझामर के बीच सामने से आ रहे डम्पर क्रमांक एमपी 49 एच 1455 से भिड़ गई। बताया जा रहा है कि सामने से आ रहे डम्पर ने यात्री बस को गुजरने के लिए जगह दी लेकिन इसी दौरान डम्पर के पीछे से आ रहे एक और डम्पर ने भी आगे निकलने की कोशिश की और वह सामने से आ रही बस से टकरा गया।
देवरी के थाना प्रभारी यशवंत सिंह ठाकुर के मुताबिक इस हादसे मे 35 यात्री घायल हो गए हैं जबकि एक यात्री की मौत हो गई है। गंभीर रुप से घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया है। मृतक की पहचान जबलपुर निवासी 80 वर्षीय केपी मैसी के रुप मे की गई है। बस के कंडक्टर विनोद पाल यादव की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी डम्पर चालक के खिलाफ 279, 337 व 304ए धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गुरूवार यात्री को सुबह करीब 11 बजे जबलपुर से सागर की ओर आ रही चौधरी बस सर्विस की यात्री बस क्रमांक एमपी 20 पीए 0339 राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 26 पर देवरी और गौरझामर के बीच सामने से आ रहे डम्पर क्रमांक एमपी 49 एच 1455 से भिड़ गई। बताया जा रहा है कि सामने से आ रहे डम्पर ने यात्री बस को गुजरने के लिए जगह दी लेकिन इसी दौरान डम्पर के पीछे से आ रहे एक और डम्पर ने भी आगे निकलने की कोशिश की और वह सामने से आ रही बस से टकरा गया।
देवरी के थाना प्रभारी यशवंत सिंह ठाकुर के मुताबिक इस हादसे मे 35 यात्री घायल हो गए हैं जबकि एक यात्री की मौत हो गई है। गंभीर रुप से घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया है। मृतक की पहचान जबलपुर निवासी 80 वर्षीय केपी मैसी के रुप मे की गई है। बस के कंडक्टर विनोद पाल यादव की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी डम्पर चालक के खिलाफ 279, 337 व 304ए धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
0 comments:
Post a Comment