सागर संसदीय क्षेत्र मे अभी चुनावी प्रचार अपनी शैशवस्था मे है। हालांकि मुख्य मुकाबला भाजपा व कांग्रेस के बीच ही है। दोनों ही अपनी पार्टियों सागर सीट पर अपने अपने प्रत्याशी की घोषण कर चुकी हैं।
भाजपा के टिकिट पर
सागर के कद्दावर नेता व प्रदेश मे पार्टी के प्रदेश महामंत्री भूपेन्द सिंह ठाकुर को चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि कांग्रेस के पूर्व आलम्पिक खिलाड़ी असलम शेरखान मैदान मे हैं। शेरखान अभी बैठकें आयोजित कर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं। हालंकि अपनी शुरूआती रणनीति के तहत असलम खान अभी सभी धर्मों के उपासना स्थलों पर मत्था टेक आए हैं। जबकि भाजपा के प्रत्याशी पार्टी की न्याया यात्रा के बहाने पूरे संसदीय क्षेत्र मे पहले ही एक फेरा लगा आए हैं।
सागर से समाजवादी पार्टी के टिकिट लड् रहे पार्टी के राष्ट्रीय सचिव गौरी सिंह यादव चुनाव लड़ रहे हैं। श्री यादव का चुनाव प्रचार शुरू हो गया है। वे अभी संसंदीय क्षेत्र मे अपने कार्यालय खोलने की कवायद मे लगे हुए है। इसी प्रकार बहुजन समाजवादी पार्टी ने शैलेन्द्र वर्मा को व गोडवाना मुक्ति सेना ने संजय भाई को अपना प्रत्याशी बनाया है।

सागर से समाजवादी पार्टी के टिकिट लड् रहे पार्टी के राष्ट्रीय सचिव गौरी सिंह यादव चुनाव लड़ रहे हैं। श्री यादव का चुनाव प्रचार शुरू हो गया है। वे अभी संसंदीय क्षेत्र मे अपने कार्यालय खोलने की कवायद मे लगे हुए है। इसी प्रकार बहुजन समाजवादी पार्टी ने शैलेन्द्र वर्मा को व गोडवाना मुक्ति सेना ने संजय भाई को अपना प्रत्याशी बनाया है।
0 comments:
Post a Comment