29 March 2009

लोस चुनावा हेतु जिला स्तर पर तैयार होगी सुरक्षा योजना



भारत
निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिये गये है कि आगामी लोक सभा चुनाव-२००९ के मद्देनजर जिला स्तर पर सुरक्षा बलों की तैनाती की कार्य योजना तैयार की जाये। यह कार्य योजना भारत निर्वाच आयोग के केन्द्रीय प्रेक्षकों के दौरे के समय उनके समक्ष प्रस्तुत की जाये।

भारत निर्वाचन आयोग ने यह निर्देश मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री जे.एस.माथुर तथा पुलिस महानिरीक्षक (सुरक्षा) श्री संजीव कुमार सिंह के साथ मंगलवार को दिल्ली में आयोजित बैठक में दिये।
आयोग ने निर्देश दिये कि सभी संवदेनशील क्षेत्रों और इन्हें संवदेनशील बनाने वाले लोगों की गंभीरता से पहचान की जाये। प्रदेश के ऐसे सभी संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हांकित किया जाये जहां कानून की दृष्टि से किसी भी तरह की अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है।
आयोग ने कहा कि प्रदेश की मांग के अनुसार केन्द्रीय सुरक्षा बल उपलब्ध कराये जायेंगे, लेकिन राज्य को बलों की तैनाती के बारे में विस्तृत कार्य योजना तैयार करनी होगी। यह कार्य योजना भारत निर्वाचन ायोग के केन्द्रीय प्रेक्षकों के जिलों में पहुंचने के पूर्व तैयार की जानी चाहिये और उनके आगमन पर यह उनके सामने रखी जाये।
आयोग ने यह भी निर्देश दिये हैं कि केन्द्रीय सुरक्षा बलों के साथ मध्यप्रदेश राज्य के विशेष सशस्त्र बल तथा जिला पुलिस बल का क्लबिंग भी इस प्रकार की जाये जिससे कि श्रेष्ठतम परिणाम प्राप्त हो सकें।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch