चुनाव आयोग ने निर्देश दिये है कि लोक सभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र के साथ जमा किये जाने वाले दोनों शपथ पत्रों में प्रविष्टियां साफ सुथरी हों। बेहतर तो यह होगा कि ये शपथ पत्र टाइप किये गये हों। बहरहाल, यदि हाथ से भी लिखे गये हों, तो इनकी लिखाई स्पष्ट पढ़ने योग्य होनी चाहिए।
इसके अलावा, किसी भी कालम को खाली नहीं छोड़ा जाना चाहिए। यदि किसी मद में कोई जानकारी नहीं दी जानी हो तो उसके सामने 'निरंक' अथवा 'लागू नहीं' लिखना चाहिए।
आयोग को ऐसी शिकायतें मिलती रही है। कि अनेक उम्मीदवार शपथ पत्र में जो जानकारी देते हैं वह स्पष्ट पढ़ने में नहीं आती और कुछ कालमों को तो खाली छोड़ दिया जाता है। इस संबंध में रिटर्निंग फसरों सहित सभी संबंधितों तथा राजनैतिक दलों को निर्देश भेज दिये गये हैं।
आयोग को ऐसी शिकायतें मिलती रही है। कि अनेक उम्मीदवार शपथ पत्र में जो जानकारी देते हैं वह स्पष्ट पढ़ने में नहीं आती और कुछ कालमों को तो खाली छोड़ दिया जाता है। इस संबंध में रिटर्निंग फसरों सहित सभी संबंधितों तथा राजनैतिक दलों को निर्देश भेज दिये गये हैं।
0 comments:
Post a Comment