25 March 2009

सागर मे झूलेलाल जयंती धूमधाम से मनाने की तैयारियां शुरू



देश
भर मे सिंधी समाज झूलेलाल जयंती मनाने की तैयारियों मे लग गया है। बुंदेलखण्ड के संभागीय मुख्यालय मे भी सिंधी समुदाय ने जयंती मनाने के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया है

सिंधी पंचायत अध्यक्ष टेकचंद लहरवारनी ने बताया कि 28 मार्च को श्री झूलेलाल जयंती के दिन सुबह 5 बजे से हवन श्री झूलेलाल मंदिर मे होगा। इसी मौके पर सिंधु युवा संस्थान सुबह सात बजे वाहन रैली निकालेगा। जो शहर के मुख्य मार्गों सिविल लाईन, गोपालगंज, बसस्टेण्ड, तीनबत्ती से होती हुइ सुभाषनर स्थि झूलेलाल मंदि पर जाकर समाप्त होगी।
सिंधी समाज के युवा नेता श्री सुशील बजाज ने बताया कि 28 मार्च को समस्त सिंधी समाज अपने कारोबार बंद रखेगा। दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक लंगर का आयोजन किया जाएगा। साढे़ तीन बजे से बैण्ड बाजे व हाथी घोड़ों के साथ झूलेलाल भगवान की शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जो शाम सात बजे चकराघाट पर समाप्त होगी। जहां अखण्ड ज्योति का जलविसर्जन किया जाएगा।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch