20 March 2009

हस्तशिल्पी पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित...



विकास
आयुक्त हस्तशिल्प भारत शासन वस्त्र मंत्रालय द्वारा हर साल हस्तशिल्पयों को पुरस्कृत किया जाता है। इसी सिलसिले में वर्ष 2008 के राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की गईं हैं।
पुरस्कार के लिए तय निर्धारित मापदण्ड पूरे करने वाले हस्तशिल्पी अपने आवेदन श्रेष्ठ कलाकृतियां के साथ कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प विपणन एवं सेवा विस्तार केन्द्र ग्वालियर मे जमा कर सकते हैं। आवदेन जमा करने की आखरी तारीख 15 अप्रेल है।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch