19 March 2009

उम्मीदवारों की सूची केवल हिंदी भाषा मे होगीं जारी...



भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए निर्देशों के मुताबिक लोकसभा निर्वाचन-2009 के तहत भोपाल लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों की सूची हिंदी भाषा के साथ साथ उर्दू भाषा मे भी बनाए जाने के निर्देश दिया गया है। इसी प्रकार मप्र की शेष 28 लोकसभा क्षेत्रों मे उम्मीदवारों की सूची केवल हिंदी भाषा मे बनाई जाएगी। इस संबंध मे जारी किए गए आदेश को मप्र राजपत्र मे प्रकाशित कर दिया गया है।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch