18 March 2009

लोस चुनाव हेतु मतदान दलों का पहला प्रशिक्षण 27 मार्च से...



लोकसभा
चुनावों के मद्देनजर जिला प्रशासन के काम मे उल्लेखनीय तेजी आती जा रही है। जिला कलेक्टर ने जिले के सभी विभागों के प्रमुखों से कार्यालयों मे पदस्थ कर्मचारियों की सूची जल्द से जल्द निवार्चन कार्यालय को सौंपने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

इसके अलावा विभागों व शासकीय कार्यालयों के परिसरों मे प्रदर्शित हो रही प्रचार-प्रसार सामग्री को तुरंत हटाए जाने के लिए भी कहा है। अप्रेल-मई माह की भीषण गर्मी को घ्यान मे रखते हुए जिला कलेक्टर श्री त्रिवेदी ने प्रभारी अधिकारियों से मतदान दलों के साथ मेडिकल किट रखे जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि किट मे चार पैकेट ओआरएस अवश्य रखे जाएं।
मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के सिलसिले मे श्री त्रिवेदी ने बताया कि मतदान दलों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण 27,28 व 29 मार्च को होगा। जबकि मास्टर प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण 26 मार्च को होगा। पहले सत्र मे सैद्धांतिक व दूसरे दौर मे ईव्हीएम मशीन का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch