लोकसभा चुनावों के मद्देनजर जिला प्रशासन के काम मे उल्लेखनीय तेजी आती जा रही है। जिला कलेक्टर ने जिले के सभी विभागों के प्रमुखों से कार्यालयों मे पदस्थ कर्मचारियों की सूची जल्द से जल्द निवार्चन कार्यालय को सौंपने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के सिलसिले मे श्री त्रिवेदी ने बताया कि मतदान दलों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण 27,28 व 29 मार्च को होगा। जबकि मास्टर प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण 26 मार्च को होगा। पहले सत्र मे सैद्धांतिक व दूसरे दौर मे ईव्हीएम मशीन का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment