02 March 2009

बाल पोषण कार्यक्रम आज से...

महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के सयुक्त तत्‍वावधन में पोषण महाकार्यक्रम सागर जिले मे 2 से 31 तक चलेगा।
इस सिलसिले मे जिला कलेक्टर श्री हीरालाल त्रिवेदी ने बताया कि कार्यक्रम के तहत 9 माह से 5 वर्ष तक की उम्र के हर बच्चे को विटामिन ए का घोल दिया जाना है। एक से 5 वर्ष के बच्चों को कृमीनाशक गोली एवं घोल दिया जाना है। इसके अलावा बच्चों को छोटी आईएफए गोलियों का वितरण एवं सेवन करने के लिए प्रोत्साहन व आयोडीन युक्त नमक के सेवन की भी समझाईश भी दी जानी है।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch