01 March 2009

देश की धरोहर होता है भूतपूर्व सैनिक-मेजर जनरल बल

भूतपूर्व सैनिक देश की धरोहर होता है। हमें उसकी कुर्बानियों पर गर्व है। जिला प्रशासन एवं सैनिक कल्याण कार्यालय निरंतर इन सैनिकों को सुविधाएं मुहैया कराने व इनकी समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयासरत रहता है। यह बात मेजर जनरल जीएस बल ने भूतपूर्व सैनिकों के सम्मेलन मे कही।
इस मौके पर श्री बल ने भूतपूर्व सैनिकों व उनके परिजनों से अपील की कि वे ईसीएचएस योजना के तहत स्वास्थ्य की मुफ्त सुविधाओं का लाभ उठाएं। उनकी सुविधा के लिए देश भर में वर्तमान में 227 पॉलीक्लीनिक कार्य कर रहे हैं।
कार्यक्रम मे जिला कलेक्टर श्री हीरालाल त्रिवेदी ने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान मे जिला प्रशासन हमेशा से सक्रिय सहयोग देता रहा है। इसी सिलसिले मे ब्रिगेडियर मनजीत सिंह ने भूतपूर्व सैनिकों व उनके परिजनों के कल्याण के लिए जा रहीं योजनाओं की जानकारी दी। उन्होने बताया कि भूपू सैनिकों के लिए स्वास्थ्य, कैंटीन, पैंशन तथा अन्य समास्याओं के समाधान परक कार्यक्रम चलाए जा रहें हें।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch