26 February 2009

रहस एवं किसान मेला आज से गढाकोटा में..

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 27 फरवरी को सागर जिले में गढ़ाकोटा आएंगें। वे यहां 26 फरवरी से शुरू हो रहे तीन दिवसीय रहस मेले के दूसरे दिन होने वाले राज्य स्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मेलन मे शामिल होगें।

तीन दिवसीय बहुउद्देशीय रहस मेले का उदघाटन गुरूवार को दोपहर 1 बजे प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री रामकृष्ण कुसमरिया करेंगें।
प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव की अध्यक्षता मे शुक्रवार को दोपहर 3 बजे रहस मेला मैदान में शुरू होने वाले इस सम्मेलन में विधनसभा अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी, जल संसाधन एवं आवास और पर्यावरण मंत्री श्री जयंत मलैया, किसान कल्याण तथा कृषि विकास, पशु कल्याण, मत्स्य पालन, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री रामकृष्ण कुसमरिया, संस्कृति, जनसंपर्क, धार्मिक न्यास, धर्मस्व व जनशिकायत निवारणर मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा, लोक निर्माण मंत्री श्री नागेन्द्र सिंह और वन, जैव विविधता तथा जैव प्रौद्यौगिकी, खनिज संसाधन व विधि और विधायी कार्य मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल विशेष अतिथि के रूप मे शामिल होगें।
प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के संयुक्त तत्‍वावधान में होने वाले राज्य स्तरीय पंचायत राज सम्मेलन एवं किसाना पंचायत आयोजन के सिलसिले में पंचायत मंत्री श्री भार्गव ने बताया कि सम्मेलन मे पूरे प्रदेश से पंचायत प्रतिनिधि आएंगें। उनके आवास एवं भोजन की पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। श्री भार्गव मे रहस मेले मे करीब एक लाख लोग भाग लेगें।
रहस मेले की तैयरियों के सिलसिले में हुई बैठक मे श्री भार्गव ने सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए। जिला कलेक्टर श्री हीरालाल त्रिवेदी ने बताया कि रहस मेले के दौरान गढ़ाकोटा मे लोक कल्याण शिविर भी आयोजित किया जाएगा।
मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के समन्वयक उमाकांत मिश्रा ने बताया कि मेले के तीनों दिन शाम को देश के विभिन्न राज्यों से आमंत्रित लोक कलाकार अपने नृत्य गीत पेश करेंगें। लोगों के क्षेत्र का लोकप्रिय नृत्य राई का भी प्रदर्शन किया जाएग।
रहस एवं कृषि मेले में किसानों को जैविक खेती एवं उन्नत कृषि यंत्रों के बारे में जानकारी दी जाएगी। बैठक मे जिला पंचायत सागर के मुख्य कार्यापालन अधिकारी श्रीनिवास शर्मा ने मेले के इंतजाम की जानकारी दी।



0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch