14 February 2009

खजुराहो में शास्त्रीय नृत्यों की छटा बिखरेगी 25 से ...

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो में खजुराहो नृत्य समारोह 25 फरवरी से प्रारम्भ होगा, जिसमें देश-विदेश के शास्त्रीय नृत्यों में पारंगत कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

राज्य के संस्कृ ति एवं जनसम्पर्क मंत्री लक्ष्मीकान्त शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि पिछले तीन दशकों से आयोजित यह समारोह इस बार तीन मार्च तक चलेगा। उन्होंने बताया कि सात दिवसीय समारोह का आयोजन संस्कृति विभाग और उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी ने किया है।
उन्होंने कहा कि पहले दिन ओडिसी और कथक नृत्य की सभाएं होंगी, जिसमें भुवनेश्वर के राजेन्द्र पाण्डा अपने समूह के साथ ओडिसी नृत्य प्रस्तुत करेंगे। इसके पश्चात हावडा की सुविख्यात कथक नृत्यांगना डा. मालविका अपनी प्रस्तुति देंगी। समारोह के दूसरे दिन 26 फरवरी को नयी दिल्ली की विख्यात गीता चन्द्रन का भरतनाटयम होगा और बाद में मुम्बई की दर्शना झावेरी, मणिपुरी समूह नृत्य प्रस्तुत करेंगी। उसी दिन गुडगांव की शगुन बूटानी का भी कार्यक्रम होगा।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch