13 February 2009

भारत निर्माण अभियान कार्यक्रम 16 फरवरी से सागर में....

केन्द सरकार ने देश के कोने-कोने तक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए भारत निर्माण के आयोजन शुरू किए हैं। इसी सिलसिले मे मप्र का 16 वां आयोजन 16 फरवरी से सागर के रवीन्द्र भवन मे शुरू हो रहा है।

16 से 20 फरवरी तक चलने वाले इस पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की सभी ईकाईयों' पत्र सूचना कार्यालय, क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय, गीत एवं नाटक प्रभाग तथा प्रसार भारती के आकाशवाणी और दूरदर्शन द्वारा संयुक्त रूप से कराया जा रहा है।
भारत निर्माण अभियान के मकसद के बारे मे गुरूवार को एक स्थानीय होटल मे आयोतिजित मीडिया गोष्ठी मे पत्र सूचना कार्यालय के क्षेत्रीय निदेशक विजय अग्रवाल ने बताया कि केन्द्र सरकार ने लोगों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के मकसद से इस नए जन सूचना अभियान की योजना बनाई है। यह आयोजन ऐसे जिलों मे आयोजित किया जा रहा है जहां राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना लागू है।। मप्र मे अब तक 15 जिलों मे ऐसे आयोजन हो चुके हैं।
भारत निर्माण अभियान कार्यक्रम मे विभिन्न विभागों की भूमिका के बारे मे श्री अग्रवाल ने बताया कि आयोजन मे लोगों को कल्याणकारी योजनाओं के व्यावहारिक पहलुओं के बारे मे तो बताया जाएगा ही साथ ही केन्द्र व राज्य सरकार के विभागों व स्वयं सेवी संगठनों के सहयोग से आम जनता के सशक्तिकरण की दिशा मे भी काम किया जा रहा है।
भारत निर्माण अभियान मे के विभिन्न जिलों मे पांच दिवसीय मेलों का आयोजन किया जाता है। जिसके तहत क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय आसपास के गावों मे जाकर व्यक्तिगत रूप से तथा मनोरंजक कार्यक्रमों के जरिए लोगों को योजनाओं के बारे मे जानकारी देते हैं। गीत एवं नाटक प्रभाग प्रतिदिन गीत-संगीत, नाटकों तथा अन्य रंगारंग कार्यक्रमों के द्वारा ग्रामीणोंं तक अपनी बात पहुंचाता है। मेले में विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय ' उभरता भारत' शीर्षक से एक चित्र प्रदर्शनी लगाता है। कार्यालय इनके बीच नोडल ऐजेंसी की भूमिका निभाता है।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch