13 January 2009

लाड़लियों की राह रोड़े अटकाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा..

सागर जिले मे लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रकरण की मंजूरी की राह मे रोड़े अटकाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जिला कलेक्टर हीरालाल त्रिवेदी ने इस सिलसिले मे सख्त निर्देश जारी किए हैं कि लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रकरण लंबित रहने की स्थिति में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। निर्देशों में महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों एवं कर्म्रचारियों योजना को कारगर ढंग से अमल लाने के लिए विशेष अभियान चलाने के लिए कहा गया है।

लाड़ली लक्ष्मी योजना के सिलसिले मे श्री त्रिवेदी ने बताया कि अप्रेल 2008 के बाद से हितग्राही की पात्र पहली कन्या को इस योजना का लाभ दिलाया जाना है। अगर 15 जनवरी के बाद इस योजना के से जुड़े मामलों के लंबित होने की शिकायत मिलने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी। इसके अलावा कलेक्टर ने सभी आगंनवाड़ी कार्यकर्ता पर्यवेक्षकों को भी ताकीद किया है कि वह यह सुनिश्चित कर लें उनके कार्यक्षेत्र मे एक भी पात्र कन्या लाड़ली लक्ष्मी योजना के लाभ से वंचित न रह पाए।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch