04 January 2009

आज खिलाई जाएगी फाईलेरिया की गोली...

मप्र के जिल 11 जिलों मे फाइलेरिया रोक का प्रकोप अधिक है उनमें सागर भी शामिल है। फाइलेरिया या हाथी पांव से बचाव हेतु 4 जनवरी 2009 को जिले के सभी लोगों को यह दवा खिलाई जाएगी। यह दवा दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती माताओं एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को नहीं खिलाई जाएगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० पीके गोदरे ने बताया है कि लगभग 7 हजार कार्यकर्ताओं द्वारा 22 लाख लोगों को डीईसी गोली खिलाई जाएगी। इस बार कार्यकर्ताओं की निगरानी हेतु परिवार रजिस्टर मे परिवार के सभी व्यक्तियों के नाम लिखे जाएंगें। इनमें से व्यक्ति दवाई खाएंगें यो नहीं खाएंगें यह भी लिखा जाएगा। ये रजिस्टर कार्यक्रम के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों मे जमा हो जाएगें।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch