02 January 2009

रबी के मौसम मे किसानों को मिलेगी भ्ररपूर बिजली...

नया साल में किसानों का दामन बिजली विभाग खुशियों से भर हो सकता है। मप्र राज्य विद्यत मंडल ने रबी मौसम में ग्रामीण क्षेत्रों मे पहले से ज्यादा बिजली आपूर्ति करने का निर्णय लिया है।

मप्र पावर ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड के प्रबंध संचालक एवं मप्र राज्य विद्युत मंडल के सचिव श्री पीके वैश्य ने बताया कि विभाग ग्रामीण क्षेत्रों के विद्युत प्रदाय को बेहतर बनाते हुए 28 दिसंबर से शाम के समय न केवल एक की जगह तीन फेज बिजली की आपूर्ति करेगा बल्कि आपूर्ति का समय भी बढ़ा कर 12 घंटे करने का निर्णय लिया है।
श्री वैश्य ने बताया कि बिजली प्रणाली की बर्तमान मांग व उपलब्धता के बीच लगभग1500 से 2000 मेगावाट का अंतर चल रहा है। सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को भरपूर बिजली मुहैया कराने के मकसद से बिजली विभाग सरी व्यवस्था में गुणात्मक सुधार लाने की कोशिशों मे लगा हुआ है।
वर्तमान में मांग व आपूत्रि में संतुलन बनाए रखने के लिए प्रदेश के संभागीय , जिला एवं तहसील मुख्यालयों को क्रमश: 22. 19 व 13 घंटों बिजली मुहैया कराए जाने की योजना लागू की गई है।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch