20 January 2009

सभी स्कूली विद्यार्थी 21 को करेगें सूर्यनमस्कार...

सारे प्रदेश मे एकसाथ एक ही वक्त मे आयोजित होने वाले सूर्च नमस्कार को व्यवस्थित और सफलतापूर्वक करने के लिए जिले मे जोर शोर से तैयारियां चल रहीं हैं।

इस सिलसिले मे कलेक्टर हीरालाल त्रिवेदी ने निर्देश जारी किए हैं कि सूर्य नमस्कार के आयोजन मे कक्षा 6 वीं से 12 वीं एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल होगें। सुबह लगने वाली संस्थाओं मे प्रात: सात से साढ़े सात्‍ बजे तक और दोपहर मे लगने वाली संस्थाओं मे अंतिम कालखण्ड मे सूर्य नमस्कार का पूर्व अभ्यास कराया जाए।
सामूहिक सुर्य नमस्कार के 21 जनवरी को होने वाले आयोजन के लिए पल-प्रतिपल का कार्यक्रम तय किया गया है। इसके मुताबिक प्रात: 8 बजे तक छात्र-छात्राएं और अन्य सहभागियों को संस्थाओं मे पहुंचने के लिए कहा गया हे। सुबह साढ़े आठ बजे तक सभी विद्यार्थी एवं अन्य सहभागी तय स्थान पर कतारबद्ध खड़े हो जाएगें। प्रात: पौने नौ बजे तक सूर्य नमस्कार हेतु प्रशिक्षकों द्वारा छात्र व छात्राओं तथा अन्य सहभागियों को तैयारियों के बारे मे सूचित किया जाएगा। प्रात: 8:47 बजे तक उदघोषक द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम की भूमिका प्रस्तुत की जाएगी। प्रात: 8:50 बजे तक विषिष्ट और 8:55 बजे तक मुख्य अतिथि का आगमन होगा। प्रात: 9 बजे राष्ट्रीग वंदेमातरम का सामूहिक गायन होगा।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch