21 January 2009

सीएमएचओं के खिलाफ लोकायुक्त ने प्रकरण दर्ज कराया..

सागर के सेवानिवृत्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० एके बामोरिया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अंर्जित करने की शिकायत पर लोकायुक्त कार्यालय सागर ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। सेवानिवृत्त चिकित्सक के खिलाफ अदालत मे चालान पेश किया गया है।
लोकायुक्त कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आवेदक श्री राकेश कुमार शर्मा,निवासी सागर द्वारा दो अप्रेल 2004 की एक लिखित शिकायत पर आरोपी डॉ० एके बामोरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सेवानिवृत्त जिला चिकित्सालय,जिला सागर को प्रार्थी श्री राकेश शर्मा से 50 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
प्रकरण मे आरोपी डॉ० बामोरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सागर के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक, विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त कार्यालय, सागर संभाग द्वारा आपराधिक प्रकरण 9 अप्रेल को लिया गया।
प्रकरण मे उनकी पत्नी श्रीमती राजलक्ष्मी बामोरिया जो स्वयं भी जिला चिकित्सालय सागर मे महिला सहायक शल्य चिकित्सक के पद पर कार्यरत थीं और उनके पुत्र श्री अक्षत बामोरिया के विरूद्ध भी प्रकरण विशेष न्यायालय सागर मे दायर किया गया है।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch