19 December 2008

पुरुष शास्त्रीय नृत्य कलाकारों पर केन्द्रित देश का पहला नृत्य समारोह

उस्ताद अलाउददीन खां संगीत एवंम कला अकादमी, मप्र संस्कृति परिषद् एवं दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र नागपुर के संयुक्त तत्वावधान मे भारतीय शास्त्रीय नृत्य विधाओं के लिए समर्तित ''घुंघरू समारोह'' इस बार सागर जिले मे आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवम् कला अकादमी के निदेशक अरूण पलनीटकर ने बुधवार को सागर में आयोजित पत्रकार वार्ता मे दी श्री पलनीटकर ने बताया कि 19 दिसंबर से सागर के रवीन्द्र भवन सभागार मे शुरू होने वाले दो दिवसीय घुंघरू समारोह की सबसे खास बात यह है कि पहली बार इस समारोह में केवल युवा पुरूष कलाकार ही शामिल हो रहे हैं।

घुंघरू समारोह मे नृत्य गुरू पद्म श्री लीला सेमसन के शिष्य नई दिल्ली के कपिल शर्मा, कथक नृत्य के बनारस घराना के गुरू मुल्ला अफसर खां व जयपुर घराना के गुरू पं राजेन्द्र गंगानी के शिष्य मुल्ला अफसर खां, कथककली नृत्य गुरू कला मण्डलम गोविंदन कुट्टी के शिष्य बैंगलोर के प्रबाल गुप्ता, ओडिसी नृत्य गुरू पद्मविभूषण केलूचरण महापात्र के शिष्य कलकत्ता के अर्णब बंदोपाध्याय, कथक नृत्य गुरू मुनीद्र मिश्रा व गुरू शिखा खरे के शिष्य नईदिल्ली के निशांत मिश्रा व भरतनाटयम नृत्य गुरू श्रीमती अनिता मलिक के शिष्य कलकत्ता के मोनोजीत साहा अपनी कला का प्रदर्शन करेगें।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch