27 December 2008

बुंदेलखण्ड का गढ़कुण्डार समारोह आज से शुरू...

गढ़कुण्डार महोत्सव एवं महाराजा खेतसिंह खंगार जयंती समारोह आज से टीकमएगढ़ जिले मे शुरू हो रहा है। 27 से 29 तारीख तक चलने वाले इस समारोह का उदघाटन प्रदेश के आदिम जाति कल्याण राज्य मंत्री हरिशंकर खटीक अध्यक्षता अखिल भारतीय खंगार क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष उदय सिंह पिण्डारी करेगें।

तीन दिवसीय गढ़कुण्डार समारोह मे होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे पहले दिन निवाड़ी के कलाकार पवन तिवारी द्वारा भजन गायन व दतिया के दीपशिखा मंच द्वारा केशर देई नाटक, दूसरे दिन जबलपुर की कलाकार संजू बघेल द्वारा भजन व आखिरी दिन राजू पटेल व समूह द्वारा बुंदेली लोक गायन व नृत्य ढिमरयाई, बरेदी, बधाई व राजस्थान का कालबेलिया व करमा नृत्य पेश किया जाएगा।
गढ़कुण्डार समारोह के समापन मे प्रदेश के किसान कल्याण मंत्री रामकृष्ण कुसुमरिया करेगें। समारोह में प्रवेश मुफ्त रहेगा। अखिल भारतीय खंगार क्षतित्र समाज के अध्यक्ष उदयवीर सिंह पिण्डारी, संस्कृति संचालक श्रीराम तिवारी एवं जिला कलेक्टर केपी राही ने नागरिकों से इस आयोजन मे शामिल होने का अनुरोध किया है।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch