11 December 2008

बुंदेलखण्ड की सभी आरक्षित सीटें भाजपा की झोली मे....

विधानसभा चुनाव 2008 मे सागर संभाग की सभी 6 आरक्षित सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार विजयी हुए हैं। सुरक्षित 6 सीटों मे से दो सागर जिले मे शेष चार सीटों मे से एक एक शेष चार जिलों टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह पन्ना जिलें मे हैं। चुनाव नतीजों के मुताबिक सागर जिले की दो आरक्षित सीटों - बीना नरयावली पर भाजपा के क्रमश: डॉ० विनोद पंथी ईजीं प्रदीप लारिया चुनाव जीते हैं। जबकि छतरपुर जिले की आरक्षित सीट चंदला पर भाजपा के ही रामदयाल अहिरवार, टीकमगढ़ मे जतारा पर हरिशंकर खटीक, दमोह की हटा सीट पर उमादेवी खटीक पन्ना की गुन्नौर सीट पर भाजपा के राजेश वर्मा विजयी हुए हैं।

गौरतलब है कि परिसीमन के बाद मप्र के सागर संभाग मे विधानसभा सीटों की संख्या 24 से बढ़कर 26 हो गई है। इनमे से 20 सीटें सामान्य वर्ग के लिए है जबकि 6 सीटें अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित रखीं गईं हैं।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch