विधानसभा चुनाव 2008 के निष्पक्ष संपन्न कराने की दिशा मे चुनाव प्रेक्षक आदर्श चुनाव संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आ रहे हैं। इसी सिलसिले मे रहली विधानसभा क्षेत्र मे डीज से प्रचार करते हुए दो वाहन व एक प्रिटिंग प्रेस के खिलाफ कार्यवाही की गई है।
रहली विस क्षेत्र के चुनाव प्रेक्षक नहीं आने की वजह से इस क्षेत्र का दौरा जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक ने किया। इस दौरान अधिकारी द्वय ने सागर रहली मार्ग पर सरकारी जमीन पर लगे बिजली व टेलीफोन के खंबों पर लगे राजनैतिक दलों के झण्डे व बैनर हटवाए गए व रहली मे डीजे से प्रचार करते हुए दो वाहनों को भी जब्त किया। संबंधितों के खिलाफ कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा क्षेत्र के प्रिंटिंग प्रेसों का निरीक्षण किया गया जिनमे महिमा प्रिटिंग प्रेस के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत घोषणा पत्र प्रस्तुत नहीं करने व मुद्रित सामग्री जिला निर्वाचन कार्यालय के पास नहीं पहुंचाने के मामले मे प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
0 comments:
Post a Comment