कांग्रेस ने भारतीय राष्ट्रीय कांगेस पार्टी पर विश्वासघात का आरोप लगाया है। पार्टी के मप्र के कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष धर्मप्रकाश ने बताया कि उनकी पार्टी मप्र से करीब 70 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में थीं। लेकिन कांग्रेस ने अंतिम समय पर सभी सीटों से अपने प्रत्याशी उतार दिए और गठबंधन से इंकार कर दिया।
श्री धर्मप्रकाश ने कहा की कांग्रेस के इस विश्वासघात की वजह से उनकी पार्टी प्रदेश मे केवल तीन जगहों बुरहानपुर, आमला व सिवनी से ही अपने चुनाव चिन्ह घड़ी पर उम्मीदवार उतार सकी है शेष 18 स्थानों पर पार्टी के उम्मीवार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे अपनी किस्मत आजमाएंगें। सागर जिले की बीना व सागर सीट से उनके प्रत्याशी चुनाव लड़ रहें हैं।
0 comments:
Post a Comment