स्वतंत्र,शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए कारगर इंतजाम किए जाएं। ऐसा माहौल तैयार किया जाए जिससे आम मतदाता निडर होकर अपने मताधिकार का उपयोग कर सके। यह निर्देश भारत निर्वाचान आयोग के उपायुक्त बालाकृष्णन ने बुधवार को सागर कलेक्ट्रेट के सभागार में सागर, दमोह व टीकमगढ़ जिलों की निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा बैठक मे कही।
हर मतदान केन्द्र पर मतदान के पहले मॉक पोल 7:30 बजे तक पूरी करने व इसकी सूचना अनिवार्यत: 8:30 बजे तक भोपाल स्थित सीईओ कार्यालय मे पहुंचाने के मकसद से संचार की व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश भी श्री बालाकृष्णन न संबधित अधिकारियों को दिए। उन्होने चुनाव कार्य मे लगे शासकीय कर्मचारियों को डाक मतपत्र मुहैया कराने के कारगर इंतजाम कराने के भी निर्देश दिए।
बैठक में सागर, दमोह व टीकमगढ़ के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी क्रमश: श्री हीरालाल त्रिवेदी, श्री आरए खण्डेलवाल व श्री केपी राही ने अपने अपने जिले की अब तक की चुनाव तैयारियों के जानकारी दी। इस सिलसिले मे टीकमगढ़ कलेक्टर श्री राही ने उपायुक्त को जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों मे 16 से अधिक उम्मीदवार होने की वजह से प्रत्येक मतदान केन्द्र में दो-दो मतपत्र ईकाई की जरूरत बताई।
बैठक मे मप्र के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री जेएस माथुर, सागर राजस्व संभाग के कमिश्नर श्री एलएस बघेल, पुलिस महानिरीक्षक श्री केएन तिवारी, उप महानिरीक्षक पुलिस श्री आरके गुप्ता व सागर, दमोह व टीकमगढ़ जिलों के निर्वाचन प्रेक्षक, जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
बैठक में सागर, दमोह व टीकमगढ़ के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी क्रमश: श्री हीरालाल त्रिवेदी, श्री आरए खण्डेलवाल व श्री केपी राही ने अपने अपने जिले की अब तक की चुनाव तैयारियों के जानकारी दी। इस सिलसिले मे टीकमगढ़ कलेक्टर श्री राही ने उपायुक्त को जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों मे 16 से अधिक उम्मीदवार होने की वजह से प्रत्येक मतदान केन्द्र में दो-दो मतपत्र ईकाई की जरूरत बताई।
बैठक मे मप्र के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री जेएस माथुर, सागर राजस्व संभाग के कमिश्नर श्री एलएस बघेल, पुलिस महानिरीक्षक श्री केएन तिवारी, उप महानिरीक्षक पुलिस श्री आरके गुप्ता व सागर, दमोह व टीकमगढ़ जिलों के निर्वाचन प्रेक्षक, जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment