04 November 2008

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हेतु लगाई जाएगी संयुक्त गश्त...

जिले मे विधानसभा चुनावों के निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं स्वतंत्र ढंग से आयोजित कराने के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए जाएं। इस सिलसिले में राजस्व एवं पुलिस अधिकारी क्षेत्रों का संयुक्त भ्रमण करें व सुरक्षा के ऐतिहाती कदम उठाएं यह निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी हीरालाल त्रिवेदी ने निर्वाचन की तैयारियों के सिलसिले मे हुई पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों की जिला स्तरीय बैठक के दौरान व्यक्त किए।

बैठक मे पुलिस अधीक्षक योगेश चौधरी, सभी विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग आधिकारी, एडीएम, एएसपी, उपजिला निर्वाचन अधिकारी, अनुभागीय अधिकारी, अनुविभागीय दण्डाधिकारी अन्य संबंधित विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।
इस सिलसिले मे श्री त्रिवेदी ने बताया कि जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र के लिए मार्ग का नक्शा बना लिए गए हैं। कलेक्टर ने ऐसे सभी मार्गों की मरम्मत व सुधार के सिलसिलेमें 10 नवंबर तक जिला निर्वाचन अधिकारी तक भेजने के निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा बैठक मे यह भी बताया गया है कि जिले की कुल्‍ा आठों विधानसभा क्षेत्रों में 136 जोन व 40 सेक्टर बनाए गए हैं। विस क्षेत्र बीना में16 जोन व 4 सेक्टर, खुरई मे 17 जोन व 4 सेक्टर, रहली मे 20 जोन 5 सेक्टर, देवरी में 20 जोन व 5 सेक्टर, नरयावली मे 15 जून व 5 सेक्टर, सागर में 12 जोन 5 सेक्टर व बण्डा मे 18 जोन व 7 सेक्टर बनाए गए है।
जिला कलेक्टर ने उप्र की सीमा से लगने जिले के 26 मतदान पर राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को संयुक्त गश्त व चौपालों को आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उपद्रवी एवं असामाजित तत्वों के खिलाफ बाण्ड ओवल व अन्य कानूनी कार्यवाही करने के लिए कहा है।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch