05 November 2008

चौथे दिन सागर जिले की आठों विधानसभा क्षेत्रों से कुल 12 बारह पर्चे जमा

नामांकन भरने के आज चौथे दिन सागर जिले की आठों विधानसभा क्षेत्रों से कुल 12 बारह पर्चे जमा किए गए। इस सिलसिले मे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप मे बीना विस क्षेत्र से शिवकुमार अहिरवार, खुरई विस से मुन्नू पाराशर व सागर विस से देवेन्द्र कुमार जैन ने अपने अपने पर्चे दाखिल किए।
इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी की ओर से सुरखी से राजेन्द्र सिंह मोकलपुर व रहली से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के रूप मे जीवन पटेल ने अपना फार्म भरा। गोंडवाना पार्टी की ओर से देवरी से श्री अवधराज, सुरखी से प्रकाश प्रेमनारायण व बण्डा से भाजपा प्रत्याशी के रूप मे रामरक्ष पाल सिंह ने, देवरी से इंनेकां से अनंत राम व इण्डियन जस्टिस पार्टी के ओर से संतोष हरदयाल ने अपना अपना पर्चा दाखिल किया। जबकि नरयावली विस्‍ा क्षेत्र से एक भी नामांकन पत्र प्राप्त नहीं हुआ।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch