विधानसभा चुनाव 2008 के लिए नामांकन के आज तीसरे दिन सागर जिले मे कुल आठ पर्चा जमा हुए हैं। बीना विधानसभा मे दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। इनमे बाबूलाल दीवान ने समाजवादी पार्टी से व नरेन्द्र बौद्ध ने बहुजन समाज पार्टी की ओर से पर्चा दाखिल किया। सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी गोविन्द्र सिंह राजपूत ने, रहली से भारतीय जनशक्ति पार्टी की ओर से महेश पटेल, नरयावली विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रदीप व बहुजन समाज पार्टी से छोटेलाल ने नामांकन दाखिल किया। इसी सिलसिले मे सागर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप मे श्री रामवतार शर्मा ने व इनेका पार्टी की ओर से संतोष तिवारी ने अपना नामांकन फार्म जमा किया। जबकि देवरी, खुरई व बण्डा विधानसभा क्षेत्र से आज तीसरे दिन भी एक भी पर्चा नहीं भरा गया।
गौरतलब है नामांकन 7 नवंबर को दोपहर 3 बजे तक दाखिल किए जा सकें। जबकि नाम वापसी 10 नवंबर को दोपहर 3 बजे तक लिए जा सकेंगें। 27 नवंबर को होने वाले मतदान की मतगणना 8 दिसंबर को की जाएगी।
गौरतलब है नामांकन 7 नवंबर को दोपहर 3 बजे तक दाखिल किए जा सकें। जबकि नाम वापसी 10 नवंबर को दोपहर 3 बजे तक लिए जा सकेंगें। 27 नवंबर को होने वाले मतदान की मतगणना 8 दिसंबर को की जाएगी।
0 comments:
Post a Comment