18 November 2008

दूसरे चरण का चुनाव प्रशिक्षण 19 से 22 नवंबर तक....

विधानसभा चुनाव 2008 के कार्यों को नियोजित सिलसिलेवार ढंग से करने के लिहाज से सागर जिले में इस काम मे लगे पीठासीन अधिकारियों मतदान दल अधिकारियों कर्मचारियों को दूसरे चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम 19 से 22 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर हीरालाल त्रिवेदी के मुताबिक जिला एवं सभी तहसील मुख्यालयों पर निर्धारित तिथियों मे आयोजित होने वाला प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रातं: 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। इसक अलावा माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर रवीन्द्र भवन मे दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
प्रशिक्षण स्थल
सागर-स्वीडिश मिशन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जिला पंचायत सभाकक्ष, नया परीक्षा भवन, डॉ० हरिसिंह गौर श्वविद्यालय, उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय उत्कृष्ट स्नातकोत्तर महाविद्यालय व जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय।
बण्डा- सामादायिक भवन नगर पंचायत और उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय।
रहली- शादीघर गढ़ाकोटा और उत्कृष्ट कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय।
देवरी- शासकीय नेहरू महाविद्यालय
खुरई- पॉलीटेक्निक सूचना केन्द्र और पं० केसी शर्मा उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
बीना- शासकीय पीजी कॉलेज
सुरखी-जनपद पंचायत सभाकक्ष राहतगढ़

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch