मतदान दिवस के 48 घण्टे पहले से हर प्रकार के वाहन का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। लेकिन वाहनों पर नियंत्रण रखने की प्रक्रिया अभी से शुरू किया जाना चाहिए। चुनाव आयोग के ये निर्देश जिला पुलिस अधीक्षक ने सभी अधीनस्थों को जारी किए।
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश चौधरी ने कहा कि जिले के बाहर से आने वाली शराब व हथियारों पर रोक लगाने के लिए वाहनों की जांच शुरू की जा चुकी है। इसके अलावा बाहर से आई बारातों मे लाईसेंसी हथियार धारकों के शस्त्र संबंधित थानों में जमा करा कर उन्हें रसीद दे दी जाए।
0 comments:
Post a Comment