22 October 2008

केबिल टीवी पर जिला प्रशासन ने कसा शिंकंजा..

केबिल टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले आपत्तिजनक कार्यक्रमों या अन्य अन्य दूसरें कार्यक्रमों के बारे मे जनता की शिकायतों को सूनने उस पर कार्यवाही करने के लिए सहायक आबकारी आयुक्त कार्यालय मे निगरानी समिति गठित की जा रही है।

जिला कलेक्टर हीरालाल त्रिवेदी के मुताबिक सहायक आबकारी आयुक्त कार्यालय मे स्थापित एक शिकायत कक्ष का भी स्थापित किया गया है जिसका नोडल अधिकारी भी सहायक आबकारी आयुक्त को ही बनाया गया है।
श्री त्रिवेदी ने बताया कि जिला स्तरीय निगरानी समिति समक्ष जनता जिले भर मे केबिल टेलीविजन नेटवर्क पर दिखाई जाने वाली सामग्री के संबंध मे अपनी शिकायतें दर्ज करा सकती है।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch