22 October 2008

मतदान दलों के खान-पान के इंतजाम हेतु अधिकारी नियुक्त..

मतदान दलों की भोजन व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों नियुक्त कर दिए गए हैं। जिला कलेक्टर के मुताबिक खाद्य नियंत्रक श्री आरसी जसिया, मेडिकल कॉलेज सागर के प्रशासनिक अधिकारी श्री सुधीर यादव तथा सहायक खाद्य अधिकारी एमके सिंह को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन अधिकारियों को संयुक्त रूप से मतदान सामग्री वितरण व वापसी केन्द्रों तथा मतगणना स्थल पर स्वलपाहार व भोजन का इंतजाम की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch