राज ठाकरे और शिवसेना के उपद्रवियों के खिलाफ राष्ट्रदोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। ये लोग संविधान मे प्रदत्त अधिकारों का सरेआम हनन कर रहे हैं। यह विचार बुंदेलखण्ड के प्रख्यात उद्योगपति एवं कांग्रेस नेता नरेशचंद जैन ने मीडिया वाच से खास चर्चा के दौरान व्यक्त किए। श्री जैन ने कहा कि मुबंई की मौजूदा शान मे पूरे भारतवासियों का योगदान है। किसी शहर विशेष पर किसी का कब्जा नहीं हो सकता है। उत्तर भारतीयों के साथ मारपीट और बदसलूकी शर्म्रनाक है। जबकि पूरे भारत मे महारास्ट्रीयन शांतिपूर्वक अपना धंधा कर रहे हैं।
22 October 2008
राज ठाकरे पर हो देशद्रोह का मुकदमा....
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comments:
Ravi Mahiya, Bundi, Rajesthan. Very Good Suggestion.I am ablsolutely agree with you.But Dear Friend You know it well political compulsion make us to do what we ourselves know is not good for nation.
Post a Comment