31 October 2008

आज से भरे जाएंगें नामांकन पत्र...

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2008 के दौरान सागर जिले की आठ विधानसभा क्षेत्रों के लिए निर्वाचन सपंन्न कराए जाना है। इन चुनावों के लिए निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन आज सुबह साढे़ दस बजे किया जाना है। इसके साथ ही 11 बजे से नाम निर्देशन पत्रों को प्राप्त करने का कार्य शुरू हो जाएगा।

सागर जिले मे संपन्न कराए जा रहे 8 विस क्षेत्रों के चुनावों के लिए क्रमश: रहली, नरयावली, सागर और सुरखी विधान सभा क्षेत्रों के संबंधित रिटर्निंग अधिकारी सागर मुख्यालय मे मौजूद रहीकर अपने-अपने कार्यालय मे नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगें। इसी तरह शेष चार विधानसभाओं- देवरी, खुरई, बीना और बण्डा मे चुनाव हेतु संबंधित अनुविभाग मुख्यालयों पर संबंधति रिटर्निंग अधिकारी मौजूद रहकर नाम निर्देशन पत्र प्राप्त
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हीरालाल त्रिवेदी ने समस्त रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारी व उनके सहयोग मे लगाए गए लिपीकीय स्टाफ की बैठक लेकर उन्हें नाम निर्देशन पत्र जमा करने, संवीक्षा, नाम वापसी एवं प्रतीक चिन्हों के आवंटन के विषयों की बारीकियों पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। सभी रिटर्निंग अधिकारी का नाम निर्देशन से संबधित सामग्री वितरित कर दी गई है।करेंगें।
भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव-2008 के लिए अन्य जिलों की तरह सागर जिले में भी नाम निर्देशन पत्र जमा करने का कार्यक्रम 31 अक्‍टूबर 2008 को सुबह 11 बजे शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक चलेगा। नाम निर्देशन जमा करने की आखरी तारीख 7 नवंबर 2008 को दोपहर 3 बजे तक निर्धारित है। 8 नवंबर को नाम निर्देशन पत्रों की जांच होगी। इसके तुरंत बाद प्रतीक चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। मतदान 27 नवंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक संपन्न होगा। मतगणना का कार्य 8 दिसंबर को होगा।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch