मप्र नियंत्रण बोर्ड ने सागर जिले के निवासियों से दीवाली के मौके पर प्रदूषण नियंत्रण मे सहयोग की अपील की है। बोर्ड ने शहरवासियों से कम आवाज पैदा करने वाले पटाखे चलाने की अपील की है। ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण मापांकों के मुताबिक 125 डेसीबल से अधिक आवाज पैदा करने वाले पटाखों का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। बोर्ड ने पटाखों को शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक ही चलाने व न्यायालय, अस्पताल, शिक्षण संस्थानों के आसपास शांति बनाए रखने का भी आग्रह किया है। बोर्ड ने लोगों से पटाखों के जलावन से पैदा कचरे को अन्य कचरे से मिलाकर न रखने की भी अपील की है। जिससे कचरे को नष्ट करते समय होने वाले विस्फोटों से होने वाले हादसों को रोका जा सके।
28 October 2008
प्रदूषण बोर्ड ने की पर्यावरण मित्र दीवाली मनाने की गुजारिश....
Labels:
विधानसभा चुनाव-2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment