07 October 2008

रिपब्लिकन पार्टी प्रदेश की सभी विस सीट पर लडेगी चुनाव..

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इण्डिया जिले की सभी आठों विधानसभा सीटा पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी। यह बात पार्टी के प्रदेशाघ्यक्ष डॉ० मोहनलाल पाटील ने रविवार को पत्रकार वार्ता मे कही।
श्री पाटिल ने कहा कि पार्टी का चुनावी मुद्दा गरीब, छुआछूत, अशिक्षा, मंहगाई, भ्रष्टाचार मिटाना मुख्य समस्याएं होगीं। लेकिन पानी, बिजली एवं सड़क जैसे बुनियादी सुविधाओं को मुहैया कराना पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकताएं होगीं।
आगामी विधानसभा के मद्देनजर प्रत्याशियों की सूची जारी करने के सिलसिले मे कहा कि पार्टी आलाकमान 16 अक्टूबर को पहली अंतिम सूची भोपाल मे जारी करेगी।
पार्टी के सागर और दमोह विस चुनाव प्र्भारी सिद्धार्थ बौद्ध ने कहा कि कुछ अन्य राजैनैतिक दल आपीआई के सस्थापक डॉ० अंबेडकर के नाम र राजनैतक रोटियां सेंक रहे हैं। उन्होने बसपा की कार्यप्रणाल की तीखी आलोचना की है।
इसी मौके पर सागर व दमोह जिले के विधानसभा प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई। जिसके मुताबिक सागर से अरविंद जैन'रवि', बीना से शिवकुमार अहिरवार, देवरी से फूलसिंह बब्लू पटेल, खुरई से राजकुमार यादव, सुरखी से रामनािा अहिरवार, रहली से उमादेवी राय, बंडा से बदन सिंह पहलवान एवं दमोह जिले से पथरिया से अखिलेश राजपूत, हटा से मुकेश तंतवाय, दमोह से गोविंद चौधरी तथा जबेरा से नन्हेलाल अहिरवार पार्टीक उम्मीदवार होगें।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch