जिला अधिवक्ता संघ, सागर के चुनावों की तैयारियां शुरू हो गईं हैं। अगले महीने होने वाले चुनावों के लिए दावेदारों की सूची का प्रकाशन होने वाला है। इस चुनाव मे करीब 11 सौ वकील अपने मतों का प्रयोग करेंगें।
इसी महीने शुरू होने वाली चुनाव प्रक्रिया के बारे मे जिला अधिवक्ता संघ के वर्तमान अध्यक्ष लखन लाल राठौर ने बताया कि हर दो साल मे होने वाले इन चुनावों की तैयारी शुरू हो गई है। संघ की सूची मे 14 सौ वकीलों के नाम दर्ज हें लेकिन उनमे से केवल 11 सौ वकील ही मतदान मे भाग ले सकेंगें। शेष 300 वकीलों पर फीस व पुस्तकालयों के ड्यूज होने की वजह से इन चुनावों मे भाग नहीं ले पाएंगें। श्री यूएस पाण्डे को जिला अधिवक्तासंघ के चुनावों के लिए निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है।
इसी महीने शुरू होने वाली चुनाव प्रक्रिया के बारे मे जिला अधिवक्ता संघ के वर्तमान अध्यक्ष लखन लाल राठौर ने बताया कि हर दो साल मे होने वाले इन चुनावों की तैयारी शुरू हो गई है। संघ की सूची मे 14 सौ वकीलों के नाम दर्ज हें लेकिन उनमे से केवल 11 सौ वकील ही मतदान मे भाग ले सकेंगें। शेष 300 वकीलों पर फीस व पुस्तकालयों के ड्यूज होने की वजह से इन चुनावों मे भाग नहीं ले पाएंगें। श्री यूएस पाण्डे को जिला अधिवक्तासंघ के चुनावों के लिए निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है।
0 comments:
Post a Comment