08 October 2008

पहली ही बारिश मे बही सड़कों की जांच शुरू...

जिले मे 6 करोड़ की लगात से बनी दो सड़कों का काम गुणवत्ताहीन होने की वजह से रोक दिया गया है। मुख्य इंजीनियर ने शिकायतों के आधार पर इस काम की जांच कराने के आदेश जारी किए हैं।

मंत्री स्तर से हुई इस कार्यवाही से इंजीनियर व ठेकेदारों के बीच हडकंप मचा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक करीब ढाई करोड़ की लागत से बनीं संजय ड्राइव, बाघराज मंदिर, बीड़ी श्रमिक कॉलोनी तक 4 किलोमीटर लंबी सड़क डामरीकरण करके बनाई गई थी। लेकिन पहली बारिश मे ही सड़कों मे गड्ढे हो गए व डामर की परत उखड़ गई। मुख्य इंजीनियर बीके अमर ने इन सड़कों के जांच के आदेश जारी किए है। इसी सिलसिले मे ठेकेदार के भुगतान पर रोक लगा दी गई है।
इसी प्रकार मोतीनगर तिराहे से धर्मश्री तक बनी 12 किलोमीटर लंबी सड़क भी जांच के दायरे मे आ गई है। 3 करोड़ 75 करोड़ की लगात से बनी इस सड़क के निर्माण मे भारी भ्रष्टाचार होने की शिकायतें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री नारायण प्रसाद कबींर पंथी से की थी।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch